Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में 28 जुलाई के एपिसोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस बीच अरमान और कृतिका को पायल के अलग होने के फैसले के बारे में बताया गया। इस दौरान अरमान मलिक ने पायल से तलाक को लेकर अपनी बात लोगों के सामने रखी है।
Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। इन दिनों बचे हुए कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। सभी ट्रॉफी के लिए हो रही दौड़ में शामिल हो चुके हैं। रविवार, 28 जुलाई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान और कृतिका को पायल के तलाक वाले फैसले के बारे में बताया गया। ये सुनते ही सभी हैरान हो जाते हैं और एक -दूसरे की तरफ देखने लगते हैं।
अरमान ने पायल संग तलाक पर किया रिएक्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान और कृतिका को बताया गया कि पायल उनसे अलग होने की सोच रही हैं। अरमान से जब यह पूछा गया कि वह अब कृतिका और पायल में से किसे चुनेंगे तो अरमान ने जवाब में कहा ‘हमारा रिश्ता कभी भी खराब नहीं होगा, चाहे भगवान् नीचे आ जाएं। उन्होंने आगे कहा कि जब वह और कृतिका इस शो से बाहर जाएंगे तब सभी उन दोनों को पायल के साथ देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारा रिश्ता सच्चा है, इसमें कुछ भी धोखा नहीं है’। बता दें कि अरमान, कृतिका और पायल तीनों इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
‘दोनों से एक जैसा प्यार करता हूं’-अरमान मलिक
अरमान पर नेशनल टेलीविजन पर बहुविवाह को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इसके जवाब में अरमान कहते हैं कि ‘उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है और उनमें उनकी शादी को सस्वीकार करने की हिम्मत भी है’। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी पत्नियां मेरे साथ इसीलिए खुश हैं क्योंकि उन्हें बाहरवालों की परवाह नहीं है’। उन्होंने आगे कहा कि ‘वह दोनों से एक जैसे प्यार करते हैं। ये बात सुन सभी कंटेस्टेंट हंसने लगते हैं’। बता दें कि अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में भाग लेने पहुंचे थे। पायल को पहले ही घर से बाहर कर दिया गया था। कृतिका और अरमान अभी भी घर में एक साथ बने हुए हैं। शो से बाहर आने के बाद पायल मलिक लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। साथ ही कुछ लोग तो उन्हें धमकियां भी दे रहे हैं। ट्रोलिंग से परेशान हो कर पायल ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है। पायल ने ट्रोलिंग से परेशान हो कर अरमान से अलग होने की बात कही थी।