केदारनाथ में आए कहर का आज चौथा दिन है। लगातार चौथे दिन भी SDRF और NDRF पुलिस, और सेना लोगों को खोज रही है। साथ ही वहां फंसे हुए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध करवा रही है। बारिश के कारण आए कहर के कारण लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
Kedarnath Rescue Operation: केदार घाटी में आई आपदा के कारण लोगों ने अपने परिवार के कई सदस्यों को खो दिया है। आपदा के चौथे दिन भी SDRF और NDRF के साथ पुलिस और सेना की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं और जानकारी के अनुसार अभी तक 150 लोग लापता है। बुधवार को बादल फटने के कारण केदार घाटी में तबाही मच गई। खराब मौसम के चलते रेस्क्यू में देरी हो रही है साथ ही हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम इतना ज्यादा खराब है कि शनिवार को केवल एक ही हेलीकाप्टर उड़ान भर सका।
शनिवार, 3 अगस्त को केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेस्क्यू के दौरान दो शव मिले। वहीं इस रेस्क्यू अभियान के तीसरे दिन 300 लोगों का पैदल रेस्क्यू किया जा चुका है। जबकि चार हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट के लिए लगाया गया था। हालांकि मौसम खराब होने के कारण केवल एक ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाया। अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 6,980 लोगों को बचाया जा चुका है। शुक्रवार को 2980 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें 599 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है। 1500 लोगों के अभी भी केदार घाटी में फंसे होने की आशंका है।