Bangladesh Protests: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर राज्यसभा में बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘शेख हसीना को भारत किस तरह से लाया गया है। उन्होंने बंग्लादेश के हालातों के बारें में भी जानकारी दी है।
Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। देश के हालात काफी खराब हो चुके हैं। राज्यसभा में मंगलवार, 6 अगस्त को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के ताजा हालात पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि ‘बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वहां के बिगड़ते हालात देख हमसे भारत आने का अनुरोध किया था। भारत सरकार ने उनके सुरक्षित भारत आने की व्यवस्था की। हमारी सरकारी बंग्लादेश में अपने नागरिकों के संपर्क में हैं। वहां पर इस वक्त भारत के 9 हजार लोग मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि ‘ढाका के भारतीय उच्चायुक्त और चिटगांव के सहउच्चायुक्त लगातार भारत को वहां के हालातों की रिपोर्ट भेज रहा है। हम बांग्लादेश में अल्पंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। बीते 24 घंटे में वहां पूरी की पूरी व्यवस्था बदल चुकी है। यह मसला बहुत ही संवेदनशील है। हम इस मसले पर सदन का सहयोग चाहते हैं’। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश हमारे बेहद करीब है, वहां जनवरी से ही गंभीर हालात बने हुए हैं। बांग्लादेश में हिंसा की शुरुआत जुलाई में हुई। हम वहां की राजनितिक पार्टियों के संपर्क में भी थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंग्लादेश में हालात बिल्कुल ही हाथ से बाहर हो गए। शेख हसीना को 45 मिनट के अंदर इस्तीफा देने को कहा गया।