Neet PG Exam Date Release: नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है। अदालत ने आदेश दिया कि “3 अगस्त को सिंगल शिफ्ट में नीट पीजी 2025 की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।” सुप्रीम कोर्ट ने एनबीआई के एक आवेदन को मंजूर कर लिया है। आज हुई सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि “सिंगल शिफ्ट में कराने की वजह से तिथि को आगे बढ़ाना पड़ रहा है। यही मांग हमने अपने आवेदन में की है।” सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “आपको इतना समय क्यों लग रहा है?” इस सवाल का जवाब देते हुए वकील ने कहा कि “मैं साफ तौर पर कहता हूं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “यह काफी ज्यादा समय है, इससे पूरे प्रोसेस में डिले हो रहा है।”
नीट पीजी परीक्षा पर SC में बहस
इस पर एनबीई ने कहा कि “कुल उम्मीदवार 2.5 लाख हैं। लगभग 450 केंद्र थे, क्योंकि हमें एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करनी है। इसलिए हमें कम से कम 550 केंद्रों की आवश्यकता है। केंद्रों की पहचान करने, सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने और छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने की अनुमति देने में समय लगेगा। जस्टिस पीके मिश्रा ने कहा कि “लेकिन आपको 3 अगस्त तक का समय चाहिए? इतना समय क्यों?
“एडमिशन में देरी हो रही” – जस्टिस मसीह
इस पर जस्टिस मसीह ने कहा कि “आपने प्रक्रिया शुरू भी नहीं की है। आदेश 30 मई को पारित हुआ था। आपने उसके बाद क्या किया? इससे काफी देरी हो रही है। हमें इस बात की चिंता है कि आप कितना समय मांग रहे हैं?” एनबीई ने कहा कि टीसीएस सही है, वे समझा सकते हैं। जस्टिस मसीह ने कहा कि दुर्भाग्य से आपके लिए, हम जानते हैं कि टीसीएस कैसे काम करती है। बच्चों के एडमिशन में देरी हो रही है।