Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम में कौन लेगा पीआर श्रीजेश की जगह? जानें 3 सबसे बड़े दावेदार
Indian Hockey Team New Goalkeeper: पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय हॉकी टीम से संन्यास ले लिया है. अब हॉकी टीम उनकी जगह नए गोलकीपर की तलाश कर रही है.
भारतीय हॉकी के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम से संन्यास ले लिया है. 36 वर्षीय श्रीजेश ने अपने 18 साल के करियर में भारतीय हॉकी के लिए 336 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर टीम को गौरवान्वित किया. अब उनके संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारतीय टीम के गोलपोस्ट की कमान कौन संभालेगा. आइए एक नजर डालते हैं उन तीन संभावित गोलकीपरों पर जो श्रीजेश की जगह ले सकते हैं.
सूरज करकेरा
सूरज करकेरा पिछले सात सालों से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने अब तक सिर्फ 43 मैच ही खेले हैं. 2017 एशिया कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे सूरज ने अपनी गोलकीपिंग का लोहा मनवाया है. हाल ही में ओमान में आयोजित हॉकी 5एस वर्ल्ड कप में वे भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया था. अब सूरज का लक्ष्य राष्ट्रीय टीम में वापसी कर अपनी जगह पक्की करना है.