Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शनिवार, 7 सितंबर को गढ़चिरौली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अजित पवार ने कहा कि ‘उन्हें अब अपनी गलती जा एहसास हो चुका है। इस समाज को परिवार में दरार पसंद नहीं है। मुझे समझ आ गया है कि समाज परिवार तोड़ने वालों को माफ नहीं करता है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के एक बयान ने राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने अपने इस बयान में परिवार को लेकर कुछ अहम बातें की हैं। जिस किसी ने भी उनके इस बयान को सूना वह हैरान रह गया। अपने बयान में अजित पवार ने कहा कि ‘परिवार तोड़ने की कोशिश मत करों, यह बिल्कुल सही नहीं है। समाज परिवार तोड़ने वालों को पसंद नहीं करता है। यह मेरा अनुभव रह चुका है। मैंने अपनी गलती मान ली है’।
‘मैंने अपनी गलती मान ली है’ – अजित पवार
बता दें कि डिप्टी सीएम अजित पवार महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जनसम्मान यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने NCP नेता धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी को समझाने की कोशिश की। दरअसल आत्राम की बेटी शरद पवार गुट में शामिल होना चाहती हैं। अजित पवार ने उन्हें समझाते हुए कहा कि ‘भूल मत कीजिए, अपने पिता के ही साथ रहिए। एक पिता अपनी बेटी को जितना प्यार कर सकता है, उतना कोई नहीं कर सकता है। परिवार को तोड़ने वालों को यह समाज पसंद नहीं करता है। यह मैं खुद अनुभव कर चुका हूं। मैं अपनी भूल मान चुका हूं।
‘मेरी बेटी और दामाद नदी में फेंक दो’ – धर्मरावबाबा आत्राम
गौरतलब हो कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जनसम्मान यात्रा के दौरान सभा में महाराष्ट्र के मंत्री और अजित पवार गुट के नेता धर्मरावबाबा आत्राम ने कहा था कि ‘विश्वासघात करने के लिए मेरी बेटी और दामाद नदी में फेंक दो’। राजनीति में हलचल है कि उनकी बेटी भाग्यश्री शरद पवार गुट में शामिल होने जा रही हैं। अपने बयान में मंत्री आत्राम ने कहा कि ‘लोग पार्टी छोड़ते हैं, लेकिन उनपर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं है। मेरे ही परिवार के कुछ लोग मेरे राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं’।