संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने एक बड़ा फैसला किया है. एसपी श्रीश चंद ने कहा कि संभल में होली के दिन जुमे की नमाज और चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली शाही जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल लगाकर ढका जाएगा।
उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद का पिछला भाग जहां से जुलूस निकलेगा उसे ढका जाएगा. दो जुलूस निकलेंगे। पहला जुलूस सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे और दूसरा ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक निकलेगा। उन्होंने कहा कि नमाज के समय को लेकर जो विवाद है, तो नमाज जुलूस से पहले होगी या फिर बाद में, जुलूस के दौरान नहीं. तो वही उन्होंने ये भी कहा कि बाहरी लोगों को शाही जामा मस्जिद में नमाज की इजाजत नहीं होगी।
संभल में होली को लेकर मीटिंग
संभल कोतवाली में आज होली वाले दिन निकलने वाले जुलूस को लेकर दोनों समुदाय से जुड़े लोगों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में तय हुआ कि जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली दस मस्जिदों को ढका जाएगा। दोनों पक्षों की इस पर आपसी सहमति बनी।
दोनों पक्षों की सहमति से फैसला
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि चौपाई जुलूस के मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति से ढकने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इस फैसले को लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
इधर, संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज ही ASI को संभल स्थित जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई कराने की इजाजत दे दी है। हालांकि,कोर्ट ने कमेटी को मस्जिद में केवल बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई कराने की अनुमति दी है। पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने ASI को मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई और वहां लाइट लगाने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट के इस फैसले से जामा मस्जिद कमेटी को बड़ी राहत मिली है। तो वही इस पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।
आपको बता दें कि रमजान शुरू होने से पहले मस्जिद कमेटी ने ASI और प्रशासन से जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की इजाजत मांगी थी। लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद इस पर हिंदू पक्ष ने इस पर नाराजगी भी जताई थी। उनका कहना था कि रंगाई-पुताई के बहाने मस्जिद के ढांचे में बदलाव किया जा सकता है।