हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के नतीजे बेहद अहम हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। ये नतीजे भाजपा और कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझान आना शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई थी। हालांकि अब भाजपा आगे निकलती हुई नजर आ रही है। हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
शहजाद पूनावाला ने पवन खेड़ा पर किया पलटवार
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान हैऔर इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है। ये ऐतिहासिक विजय है…”
पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। 4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं। आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं।”