Mayawati News : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने एक बड़ा ही फैसला लिया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। मायावती ने अपने भतीजे आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। इसी के साथ मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम (Ramji Gautam) की जिम्मेदारी बढ़ा दी है। मायावती ने उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर के तौर पर भी चुन लिया है। मायावती ने पिछले दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से हटाया था।
#BreakingNews | BSP प्रमुख मायावती का बड़ा फैसला
➡️ आकाश आनंद पर बड़ी कार्रवाई
➡️ आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया गया@AnandAkash_BSP @Mayawati #bsp #BreakingNews #Jantantratv #JTV #Hindinews #LatestNews pic.twitter.com/EM84Y6phCn
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 2, 2025
मायावती ने लिया बड़ा फैसला
साथ ही बसपा चीफ ने एक बैठक के दौरान कहा कि “मेरी आखिरी सांस तक पार्टी का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।” मायावती ने कहा “अब उनके भाई आनंद के बच्चों की शादी किसी भी राजनीति से जुड़े परिवार में नहीं होगी।” इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा “मैं सभी को आनंद कुमार के बारे में यह बताना चाहती हूं कि उन्होंने फैसला लिया है कि वह अब अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी की किसी भी प्रकार से कोई नुकसान ना हो।”
आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया
बसपा चीफ मायावती ने कहा “मैंने खुद एक बड़ा फैसला लिया है, कि मेरे जीते जी व मेरे आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा।” मायावती के इस फैसले का सभी ने दिल खोलकर स्वागत किया। एक बार फिर बसपा चीफ ने अपनी उस बात को दोहराया। मायावती ने पार्टी को विश्वास दिलाया कि “जब तक मैं जिन्दा रहूंगी तो तब तक मैं अपनी पूरी ईमानदारी से निभाने की हर सम्भव कोशिश करूंगी।”