Alia Bhatt Friend Wedding Look : बॉलीवुड की रानी आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में छा गई हैं। कान्स में आलिया भट्ट के डेब्यू की खुब तारिफ हो रही है। लोग उनकी खूबसूरती और सादगी पर फिदा हो गए हैं। आलिया की चमचमाती गुची साड़ी वाला फाइनल लुक सबको खुब पसंद आ रहा है। आलिया वह महीला हैं, जिनके लिए गुची ने पहली साड़ी डिजाइन की। उनके इस लुक की खूब तारीफ हुई है और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कान्स में जलवा बिखेरने के बाद आलिया अपनी बेस्टफ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन चली गई हैं। दोस्त की शादी में मस्ती करते हुए आलिया की वीडियो और फोटोज सामने आई हैं।
Alia Bhatt at her friend’s wedding 📸 pic.twitter.com/hvI5Vu5wBQ
— Alia’s nation (@Aliasnation) May 26, 2025
बेस्टफ्रेंड की शादी में बेहद कूल दिखीं आलिया
आलिया भट्ट की बेस्टफ्रेंड तान्या साहा गुप्ता की शादी स्पेन में हो रही है। इस बीच शादी के फंक्शन के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। इन तस्वीरों में जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है वो कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट है। आलिया भट्ट आपनी फ्रेंड की शादी में कुल लुक में नजर आई। उन्होंने मल्टीकलर लहंगे के साथ बंडाना और सनग्लासेस पहने थे। जिसमें आलिया बहुत कुल लग रही थी। उनक साथ उनकी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आ रही हैं। फैंस अलिया भट्ट की खूबसूरती और अंदाज को देख तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने लिखा-आलिया भट्ट अपनी गर्ल गैंग के साथ सबसे ज्यादा खुश रहती हैं। चाहे वह कितनी भी मशहूर हो जाए, वह कभी भी अपने खास दिनों को मिस नहीं करती हैं। मैं भी इसी तरह की दोस्ती चाहती हूं।
कान्स में आलिया का जलवा
गौरतलब हो कि, कान्स में आलिया का जलवा देखने को मिला। आलिया का हर लुक बेहद खास और दिलचस्प था। लेकिन लोगों को आलिया का गुची की साड़ी वाली लुक सबसे ज्यादा पसंद आया। लोग उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कान्स में आलिया का डेब्यू बेहद जबरदस्त रहा। आलिया भट्ट जल्दी ही एल्फा में शारवरी वाघ के साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा को रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आएंगी।