Ahmedabad Air India Plane Crash News : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। मृतकों की संख्या 265 से बढ़कर 274 हो गई है। हादसे के समय विमान में कुल 242 लोग सवार थे। जिनमें से 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इस हादसे में केवल 1 यात्री जीवित बचा है। बाकि 241 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बाकि मरने वालों से मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के मौजूद छात्र हैं। इसी हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मारे गए। उनके शव की शिनाख्त के लिए परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं।
#BreakingNews | अहमदाबाद हादसे से जुड़ी खबर
➡️हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी
➡️विमान हादसे में मृतकों की संख्या 274 हुई#AhemdabadPlaneCrash #planecrash #GujratPlaneCrash #Trending #jantantratv pic.twitter.com/avXYJUqp5P
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 14, 2025
विमान हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद शवों की शिनाख्त करना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। शवों की पहचान के लिए परिवार वालों के DNA सैंपल देने के लिए शनिवार 14 जून को अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में पहुंचे हैं। अब तक कुल 200 शवों के DNA सैंपल लिए जा चुके हैं।
शवों की पहचान करना बड़ी चुनौती
नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. सौमिल पी मर्चेंट ने बताया कि “किसी व्यक्ति के डीएनए का विश्लेषण करने और रिपोर्ट जारी करने में लगभग 3 महीने लगते हैं। हमने पूरी प्रक्रिया में तेजी लाई है और इसे 72 घंटों के भीतर पूरा कर लेंगे।”
अहमदाबाद विमान हादसा
बता दें कि, यह विमान हादसा अहमदाबाद के हॉर्स कैंप के पास हुआ। यह क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है। विमान हादसे में भारी नुकसान हुआ है। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। जिस विमान का हादसा हुआ उसका नंबर AI717 है। विमान हादसे से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे को देखकर आसपास के लोग डर गए और जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए।विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो चुका है। विमान जिस बिल्डिंग से लगकर गिरा है, वह भी क्षतिग्रस्त हुई है।