Operation Sindoor News : पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने एक बड़ा खुलासा कर दिया। इशाक के इस खुलासे से पाकिस्तान का झूठ पूरी दुनिया के सामने आ गया है। इशाक डार ने पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के दो अहम एयरबेस-रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर हमला किया था। भारत ने यह हमला 7 मई को किए थे।
इशाक डार ने किया खुलासा
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सरकार और PAK सेना हमलों से हुए नुकसान के बारे में कई बार जवाब देने से इनकार कर चुकी है। हालांकि इस बार खुद इशाक डार ने पाकिस्तान के झूठ का पूरी दुनिया के सामने खुलासा कर दिया है। पाकिस्तान के निजी न्यूज टीवी चैनल जियो न्यूज पर बात करते हुए इशाक डार ने कहा कि “हमले उस समय हुए जब पाकिस्तान हमले की तैयारी कर रहा था। जिसका मतलब भारत ने तेजी से कार्रवाई कर सभी को हैरान कर दिया।
Pakistani Dy PM Ishaq Dar admits
>it went begging to Saudi and US that Pakistan was ready to stop! So Pak surrendered not Bharat..
>Pakistan admits Nur Khan & other bases were hit hard by India.. so Op Sindoor was not Chut Put or a failure or surrender
So let’s put it… pic.twitter.com/8t6XoR2qXK
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) June 19, 2025
भारत ने किया पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। हमले के जरिए भारत ने साफ कर दिया कि वह आतंकवाद को नहीं सहेगा। इस हमले में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। डार ने यह भी खुलासा किया कि भारतीय हमलों के ठीक 45 मिनट के भीतर सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क किया था। डार ने कहा कि “सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने फोन करके पूछा कि क्या वह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को बता सकते हैं कि पाकिस्तान रुकने के लिए तैयार है।”
दरअसल सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान स्थिति को शांत करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात करना चाहते थे। पाकिस्तान ने भारत की ओर से सैन्य हमले को रोकने की उम्मीद में अमेरिका से भी संपर्क किया था।” बता दें कि पाकिस्तान और बड़े अधिकारियों ने डार के दावों का खंडन कर दिया था। लेकिन अब प्रधानमंत्री शरीफ ने भी स्वीकार किया है कि भारत ने रावलपिंडी हवाई अड्डे सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाकर ब्रह्मोस मिसाइल फायर की।