Hania Aamir And Badshah : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश काफी ज्यादा गुस्से में है। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। भारत हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक एक्शन लेता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते आपस में काफी खराब हो चुके हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के तार आपस में जुड़े हुए है।
हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं बादशाह!
हानिया और बादशाह के बीच का प्यार दो मुल्कों का लड़ाई के बीच भी नजर आ रहा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारतियों का प्यार और फिक्र बार-बार दिखाई दे रही है। इसके पीछे की वजह कोई और नहीं भारतिय सिंगर और रेपर बादशाह हैं। पिछले काफी समय से हानिया और बादशाह के डेटिंग की खबरे आ रही हैं। दोनों के विदेश से साथ में तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी वायरल होती नजर आती रहती है। तस्वीरों में दोनों के बीच की बॉन्डिग भी साफ दिखाई देती है। खैर अभी दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। ये प्यार है या दोस्ती? फैंस को अभी इस बात का इंतेजार है।
Hania Aamir और Badshah का प्यार!
दरअसल, हाल ही में बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने रिवील किया कि उनका नया गाना ‘गलियों के गालिब’ 30 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। इसके साथ ही उन्होने अपने गाने का टीजर भी जारी किया। जिस लेकर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड हानिया आमिर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आईं। बता दें, हानिया आमिर ने बादशाह के इस वीडियो को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा “बनाया तूने गालिब, फाइनली।” पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत-पाक के बीच बढ़ती टेंशन के बीच हानिया की इस पोस्ट के बाद साफ पता लगता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह फिर भी बादशाह को यूं ही सपोर्ट करती रहेंगी।”






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 