Home ministry tooks action against BSF chief and Special DG: गृह मंत्रालय ने BSF प्रमुख नितिन अग्रवाल और स्पेशल DG वाईबी खुरानिया को पद से हटा दिया गया। आतंकियों की घुसपैठ मामले में गृह मंत्रालय ने ये सख्त एक्शन लिया है।
Home ministry tooks action against BSF chief and Special DG: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार, 2 अगस्त को BSF (सीमा सुरक्षा बल) के चीफ नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार ‘BSF’ चीफ नितिन अग्रवाल और स्पेशल DG वाई बी खुरानिया को उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया गया है। बता दें कि नितिन अग्रवाल को वापस उनके मूल कैडर केरल कैडर भेज दिया गया है। वहीं वाईबी खुरानिया को ओडिशा कैडर भेजा गया है।
सीमा सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की रक्षा करता है। लेकिन पिछले काफी समय से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की घुसपैठ बढ़ती जा रही है। जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही घुसपैठ और आतंकी हमलों को BSF चीफ और स्पेशल DJ के खिलाफ की गई कार्रवाई की बड़ी वजह मानी जा रही है। पिछले महीने केवल 10 दिनों के भीतर कई आतंकी घटना घट चुकी है। हालांकि सेना इन घुसपैठ को रोकने के लिए लगातार जांच अभियान चला रही है। पिछले दिनों 22 लोगों की जान चली गई। जिसके कारण भारत सरकार ने ये सख्त एक्शन लिया है।