Budget Session 2024: संसद में बजट सत्र आज सोमवार 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। यह सत्र 12 अगस्त तक चलने वाला है। संसद में कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया है। मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। मैं सभी को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं देता हूं। आज से संसद में मानसून सत्र शुरू होने वाला है। सभी देशवासियों की नजर इस सत्र पर है। यह सत्र सभी के लिए एक सकरात्मक सत्र होना चाहिए’।
‘अमृतकाल का काफी महत्वपूर्ण बजट’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह सत्र व्यक्तिगत रूप से मुझे भी और हमारे सभी साथियों के लिए गर्व का विषय है। करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है और तीसरी बार बजट पेश करने जा रही है। यह बहुत सौभाग्य की बात है। कल हम बजट पेश करेंगे। यह अमृतकाल का काफी महत्वपूर्ण बजट है। हमारी सरकार को जो पांच साल का अवसर मिला है। इस बजट में हम उन पांच सालों की दिशा तय करेंगे। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने को मजबूत करेगा। सभी देशवाशियों के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।
‘पार्टी से उठकर आप अपने आपको देश के प्रति समर्पित करें’
सभी से अनुरोध करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करता हूं कि जनवरी 2024 से अब तक किसी ने राह दिखाने की कोशिश की, तो किसी ने गुमराह करने की लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि पार्टी से उठकर आप अपने आपको देश के प्रति समर्पित करें। आप 2029 में कोई भी चुनावी खेल, खेल सकते हैं लेकिन तब तक हम सभी को किसान, युवा, रोजगार और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी देनी है’।
विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘नई संसद के गठन के बाद जो पहला सत्र था, उसमें बहुमत के साथ सरकार को जो सेवा करने का आदेश जनता ने दिया। उसे कुचलने की कोशिश की गई। 2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता है। उन्हें इसका कोई पश्चाताप तक नहीं है’। बता दें कि इस मानसून सत्र के दौरान करीब 19 बैठके होनी है’।