Elon Musk Criticised Trump: एलन मस्क ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की एक बार फिर खुलकर आलोचना की है। मस्क ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से प्रस्तावित नए टैक्स और खर्च बिर को पागलपन करार दिया है। साथ ही इसे अमेरिका के लिए विनाशकारी बताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ” यह ड्राफ्ट बिल अमेरिका को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा और लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा।”
बता दें कि ट्रंप सरकार की तरफ से इस बिल में कई ऐसे प्रावधान हैं, दो अमेरिका की मौजूदा सामाजिक और आर्थिक संरचना पर गहरा असर डाल सकता है। जैसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में भारी खर्च कटौती। रक्षा और सुरक्षा बजट में बड़ा इजाफा।
ट्रंप प्रशासन पर मस्क ने जताई नाराजगी
ट्रंप प्रशासन की तरफ से लाए गए इस बिल को लेकर एलन मस्क ने कहा कि “यह बिल अमेरिका की भविष्य की टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज के लिए घातक हो सकता है। यह बिल भविष्य के उद्योगों को नुकसान पहुंचाकर पुराने उद्योगों को रियायतें देता है। इस बयान के जरिए उन्होंने साफ-साफ संकेत दिया कि टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तेजी से उभरती हुई इंडस्ट्रीज के विकास में यह बिल रूकावट बन सकता है।”
ट्रंप का बड़ा चुनावी वादा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों को आदेश दिया है कि वह 4 जुलाई की राष्ट्रीय अवकाश से पहले इस बिल को सीनेट और हाउस से पारित कराएं। क्योंकि इस बिल को लेकर दोनों सदनों में बहुमत है। ट्रंप इसे अपना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने इस बिल को अपनी ‘अमेरिका फर्स्ट’ रणनीति का हिस्सा बताया है। इस बिल को लेकर विवाद इसलिए गहराता जा रहा है क्योंकि ट्रंप का वादा हर साल 10 लाख लोगों को अमेरिका से निकालने का है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान होगा।