नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ ट्रेंडिंग में छाया रहता हैं कभी फन्नी वीडियोज कभी खबरें कभी किसी को ट्रोल करना सोशल पर ऐसी चीजें भी वायरल हो जाती है जिसे देखकर भी हम भरोसा नहीं कर पाते ऐसे ही सोशल मिडिया पर एक देशी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है( Maintain Physical Distancemachine) जिसमे एक शख्स साइकिल के पार्ट से गजब का जुगाड़ बनाता दिखाई दे रहा है जिसे देख एक पल को आप हैरान हो जाएंगे।
The boy from the village made a special JUGAD to maintain physical distance.#innovation #Talent @ParveenKaswan @umashankarsingh pic.twitter.com/KxtEn3Dun9
— Bharat Patil 🇮🇳 (@BharatP44) August 3, 2020
वैसे आपको बता दें इस कोरोना के बीच लोग खुद को बचाने के लिए भी नए-नए तरकीब निकालने में लगे हुए और तरकीब निकालते निकालते कई जुगाड़ ऐसे बन जाते हैं( Maintain Physical Distance machine)जिसके लोग फैन हो जाते है, ऐसे में बात करें कोरोना की तो इस माहमारी का अभी कोई तोड़ नहीं मिल सका है अगर माहमारी से बचना है तो वो है सोशल डिस्टेंसिंग लेकिन लोग फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग को इतने अच्छे से फॉलो नहीं कर पा रहे हैं , वहीं इस कमी को देखते हुए एक शख्स ने साइकिल के एक पार्ट से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की मशीन बनाई।
वायरल वीडियो में साफ देख सकते है एक शख्स किस तरह साइकिल के एक हिस्से का सोशल डिस्टेंसिंग की मशीन बनाता हुआ नजर आ रहा है साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग वीडियो देख यूजर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे और यह वीडियो लोगों को कफो पसंद आ रहा है, वायरल वीडियो को अब तक हजार से अधिक लोग देख चुके है साथ ही कई कमेंट्स और रिट्वीट आ चुके हैंI