Kannappa Box Office : साउथ इंडियन इंडस्ट्री में ऐतिहासिक गाथाओं का हमेशा से जुनून रहा है। ‘सीतारामज कल्याणम’, ‘श्रीकृष्ण तुलाभरम नर्तनशाला’ और ‘शाकुंतलम’ जैसी कई फिल्में इस इंडस्ट्री में बनती रही हैं, उसी क्रम में कन्नप्पा ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। मुकेश कुमार सिंह निर्देशित,अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, विष्णु मंचू जैसे जाने-माने सितारों की फिल्म ‘कन्नप्पा’ नास्तिक से शिवभक्त बनने के परिवर्तन का सफर दिखाती है।
‘कन्नप्पा’ फिल्म का प्लॉट
ये कहानी थिन्नाडु एक नास्तिक इंसान से शिव भक्त बनने के सफर के उपर है। जब थिन्नाडु अपने दोस्त की बलि चढ़ते देखता है तब उसका भगवान से विश्वास खत्म हो जाता है । देवियों को पत्थर मानने वाला यह बालक भगवान के अस्तित्व को नकार देता है। दूसरी ओर कैलाश पर पार्वती (काजल अग्रवाल) शिव (अक्षय कुमार) से प्रश्न करती हैं, क्या यह नास्तिक कभी आस्तिक बन पाएगा? शिव मुस्कुराते हैं क्योंकि उन्हें पता है, वह समय आएगा। ऐसे में थिन्नाडु की ज़िंदगी तब करवट लेती है जब वह राजकुमारी नेमली (प्रीति मुखुन्दन) से प्रेम कर बैठता है। नेमली की भक्ति और पिता के बलिदान के बाद भी थिन्नाडु भगवान को नहीं स्वीकारता और यहीं से कहानी उस मोड़ पर जाती है जहां थिन्नाडु की आत्मा का द्वार धीरे-धीरे खुलता है। फिल्म के क्लाइमैक्स तक आते आते थिन्नाडु जो की केवल एक नास्तिक होता है वो पौराणिक भक्त कन्नप्पा कैसे बनता है। इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
‘कन्नप्पा’ फिल्म रिव्यू
‘कन्नप्पा’ फिल्म में निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने ईमानदारी भरपूर कोशिश की है पर फिल्म अपने मेन प्लॉट पर आने में समय लगाती है। फिल्म का पहला हाफ सब किरदारों को और फिल्म के एनवाइरमेंट को स्थापित करने में बहुत टाइम लगा देता है। फिल्म अपने सेकंड हाफ में गति पकड़ती है और ऑडिएंस थिन्नाडु की धार्मिक आधार पर जागने की यात्रा से जुड़ पाती हैं। फिल्म में स्टीवन देवसी का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है, मगर म्यूजिक के मामले में गाने कहानी को आगे चलने से रोकते हैं।
इस तरह की फिल्मों में वी.एफ.एक्स ग्राफिक्स का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है। इस फिल्म में वी.एफ.एक्स और बेहतर किया जा सकता था। पौराणिक कथा के हिसाब से सेट और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन पर मेहनत की जानी चाहिए थी। फिल्म का रन टाइम है 3 घंटे 2 मिनट जो की फिल्म की कहानी के लिए ज्यादा लगता है।
बॉक्स ऑफिस कलेकशन : ‘कन्नप्पा’ कर रही है मुनाफा या चल रही है नुकसान में
साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने बॉक्स ऑफिस के चौथे दिन पर काफी बेकार परफॉर्म किया है। 27 जून को सिनेमा घरों में आई फिल्म ने अपने पहले दिन पर 9.35 करोड़ रुपये, शनिवार को फिल्म की कमाई कम होकर 7.15 करोड़ रुपये रह गई। फिर रविवार को फिल्म सिर्फ 5.66 करोड़ रुपये ही कमा पाई। तो वही सोमवार को ‘कन्नप्पा’ सिर्फ 1.19 करोड़ रुपये ही कमा पाई। कुल मिलाकर फिल्म ने 24.1 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। ये कलेकशन साफ कर देता है कि जनता की फिल्म से दिलचस्पी खत्म होती जा रही है और अगर फिल्म की कमाई के यही हाल रहे तो फिल्म के मेकर्स को और फिल्म की कास्ट को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।