Waqf Ammendment Bill News: वक्फ संशोधन विधेयक पर पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पर पक्ष-विपक्ष सभी चर्चा कर रहे हैं। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने भी वक्फ बिल पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर भी निशाना साधा है।
“हमें यह कबूल नहीं” – मौलाना
मौलाना ने अपने बयान में कहा कि “वक्फ हमारे लिए सब है, मस्जिद मदरसे सब कुछ। क्फ को नुकसान पहुंचाने का मतलब है सभी चीजों को नुकसान करना। इससे मुस्लमानों को काफी नुकसान होगा और हमें यह कबूल नहीं है।”
मौलाना ने तेलंगाना सीएम से की खास अपील
मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने कहा कि “हम तेलंगाना के सीएम से अपील करते हैं कि वह बिल्कुल कबूल ना करें। तमाम पार्टियां इस बात के खिलाफ हैं हमें इस बात की खुशी है। हमें यह बिल मंजूर नहीं।”
योगी पर भी साधा निशाना
मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा “योगी का खास कल्चर है बुलडोजर कल्चर। वह अपराधी की जमीन पर बुलडोजर चला देते हैं। इससे अच्छा है कि वह इन जमीनों को वक्फ को सौंप दें। योगी झूठा है, 1200 साल मुसलमानों ने हुकूमत की लेकिन किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई।”