Iran-Israel War News: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। लगातार बमबारी और हमलों के बीच छात्र फंसे हुए है। उनकी जान पर संकट बढ़ते तनाव के साथ गहराता जा रहा है। हालांकि ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से सुरक्षित वापस लाने की कवायद शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ईरान में 10 हजार के लगभग भारतीय मौजूद हैं। जिनमें से करीब 6 हजार छात्र हैं, जो अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए वहां पढ़ाई करने पहुंचे हुए थे।
ईरान और इराक में फंसे भारतीय
इस बीच ईरान और इराक में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाने के लिए शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने केंद्र की मोदी सरकार से गुहार लगाई है। साथ ही इस जंग में ईरान की जीत की दुआ कर रहे हैं। शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि “ईरान में बड़ी संख्या में जायरीन (भारतीय श्रद्धालु) फंसे हुए है। यह सभी ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध की वजह से फंस गए हैं।” मोदी सरकार से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि ” इराक और ईरान के एयरपोर्ट बंद होने से बड़ी संख्या में भारतीय फंस गए हैं, उन्हें सकुशल भारत वापस लाया जाए।”
मौलाना यासूब अब्बास ने ईरान की जीत की मांगी दुआ
मौलाना यासूब अब्बास ने आगे कहा कि “हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि इस जंग में ईरान को जीत और इजरायल को मात मिले। इस संबंध में उनकी बातचीत कई मंत्रालयों में चल रही है। वहां के हालात काफी चिंताजनक है। जो लोग वहां 20 दिन का शेड्यूल बनाकर गए थे। युद्ध के चलते उनका सफर काफी लंबा हो गया है। ऐसे में जो लोग बीमार चल रहे हैं, उनकी दवाइयां भी खत्म हो गई हैं, साथ ही पैसों की किल्लत भी बढ़ती जा रही है।”
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ समेत पूरे यूपी से काफी बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। जियारत यानी धार्मिक यात्रा पर गए हुए लोग भी ईरान में फंस गए हैं। इराक से शुरू हुई यह यात्रा सीरिया होते हुए अब ईरान पहुंचे हैं। इनमें से कुछ लोगों की 18 जून को लखनऊ वापसी की फ्लाइट थी, जिसे कैंसिल कर दिया गया है।