Assembly By-election 2025: देश के चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls 2025) के लिए आज 19 जून, 2025 को मतदान शुरू हो गया है। केरल के नीलांबुर, पंजाब के लुधियाना पश्चिम, पश्चिम बंगाल के कालीगंज और गुजरात के विसावदक में मतदान जारी है।
उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
विधानसभा क्षेत्र (Assembly By-election 2025) के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। केरल के नीलांबुर से LDF ने एम स्वराज, UDF ने आर्यदान शौकत और भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को उम्मीदवार बनाया है।
23 जून को आएंगे नतीजे
वहीं पंजाब के लुधियाना के एक मतदान केंद्र पर मॉक-पोलिंग की गई। विधानसभा उपचुनाव के लिए AAP ने संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल ने परुपकर सिंह घुम्मन को यहां से उम्मीदवार बनाया हुआ है। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने कहा, “मैंने अपना संवैधानिक कर्तव्य पूरा किया है और सभी मतदाताओं से भी ऐसा करने की अपील करता हूं।” बता दें कि इन चुनावों के नतीजे 23 जून को आएंगे।
पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के देबग्राम डीके गर्ल्स हाई स्कूल के बूथ नंबर 171 के पीठासीन अधिकारी प्रद्युत मल्लिक ने कहा, “चुनाव आयोग की ओर से अच्छे इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा भी अच्छी है।”