Operation Sindoor Song: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक नया गाना रिलीज किया, जिसका नाम ‘सिंदूर’ है। भोजपुरी सिनेमा का हमेशा से ट्रेंड रहा है।
दरअसल भोजपुरी सिनेमा वाले कोई भी घटना हो, वह उस पर गाना जरुर लाते है। हालांकि इस बार पवन सिंह खुद ये गाना बना दिया है। यह गाना भारतीय सेना के उस जांबाज ऑपरेशन को समर्पित है, जिसमें भारत ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। पवन सिंह ने अपने दमदार और जोशीले अंदाज़ से इस गाने को एक देशभक्ति की गर्ज बना दिया है।
‘सिंदूर’ गाने की कहानी
गाने की शुरुआत में आतंकवादी को दिखाया गया है, जो छुट्टियों का आनंद ले रहे होते है और परिवार को दूरबीन से नजारा देखते नजर आते है। फिर अचानक गोलियों की गूंज, लाशें और रोती-बिलखती महिलाएं नजर आती हैं। यह दृश्य पहलगाम आतंकी हमले की पुनरावृत्ति जैसा प्रतीत होता है, जो दर्शकों के हृदय को झकझोर देता है।
यूटयूब पर गाना कर रहा ट्रेंड
‘सिंदूर’ गाने का संगीत, सरगम आकाश ने दिया है। इस गाने को छोटू यादव ने लिखा है। वीडियो का निर्देशन विभांशु तिवारी ने किया है। गाना रिलीज होते ही यूटयूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी ट्रेंड करने लगा है। फैंस ना सिर्फ गाने की तारीफ कर रहे बल्कि पवन सिंह की देशभक्ति की भावना को भी सराह रहे हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ गाने पर फैंस के रिएक्शन
गाने पर यूजर ने लिखा ,’सुपर भैया जी’, वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘बहुत ही अच्छी पहल देश के प्रति। आप से उम्मीद लगी रहती है भईया जी, जो आपने सिंदूर के प्रति प्रस्तुति देकर सम्मानित किए हैं, उन बहनों को।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने पवन सिंह की तारीफ में लिखा, ‘एक दिल कितनी बार जीतोगे पवन भइया’।