PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 26 मई को गुजरात के दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो भी किया। गुजरात के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी देखने को मिली। पीएम मोदी ने इस दौरान गुजरात में करोड़ो की परियोजनाओं का उद्धाटन भी किया। पीएम मोदी ने गुजरात के दाहौद में जनसभा को संबोधित किया।
#BreakingNews | गुजरात में मोदी… रोड शो और सौगात
➡️ ‘सिंदूर’ की थीम पर सजा गुजरात@PMOIndia @narendramodi @BJP4India #BJP #PMModi #Gujarat #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/hrgWodSpAT
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 26, 2025
पीएम मोदी ने रैली को किया संबोधित
दाहोद में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “आज 26 मई है। 2014 में इसी दिन मैंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पहले गुजरात की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया, फिर करोड़ों भारतीयों ने मुझे आशीर्वाद दि।.”
“देश ने दशकों पुरानी बेड़ियां तोड़ी”
पीएम मोदी ने कहा कि “हाल के वर्षों में, देश ने ऐसे फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व थे। देश ने दशकों पुरानी बेड़ियां तोड़ दीं। 140 करोड़ भारतीय हमारे देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह समय की मांग है कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आवश्यक सभी चीजें देश के भीतर ही बनाई जाएं। भारत विनिर्माण जगत में आगे बढ़ रहा है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का उद्घाटन यहां कुछ समय पहले हुआ था। मैं यहां तीन साल पहले शिलान्यास समारोह के लिए आया था। लोगों ने कहा कि चुनाव के लिए शिलान्यास किया गया था, उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं बनाया जाएगा। आज, हम देख सकते हैं कि यहां पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनाया गया है, जिसे थोड़ी देर पहले हरी झंडी दिखाई गई थी।”