Rahul Gandhi News : लोकसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है। उनके बयान पर मंगलवार 04 फरवरी, 2025 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि “वह झूठ बोल रहे हैं।”
राजनाथ सिंह ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि “श्री राहुल गांधी ने 03 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति पर सेना प्रमुख के बयान पर झूठे आरोप लगाए। सेना प्रमुख की टिप्पणी में केवल दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक गश्त में गड़बड़ी का जिक्र था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हालिया विघटन के हिस्से के रूप में इन प्रथाओं को उनके पारंपरिक पैटर्न पर बहाल कर दिया गया है। सरकार ने ये ब्यौरा संसद में साझा किया है। ”
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि “श्री राहुल गांधी ने सेना प्रमुख के लिए जो शब्द कहे, वे शब्द उन्होंने कभी नहीं कहे। यह अत्यंत खेद का विषय है कि श्री राहुल गांधी को राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना राजनीति करनी चाहिए।”
संसद में क्या बोले राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण पर लगाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में मोबाइल फोन हाथ में हिलाते हुए कहा, “ये मेड इंडिया नहीं बल्कि असेंबल्ड इन इंडिया है। इस फ़ोन के अंदर इस्तेमाल की गई चीजें चीन से आती है। मेक इन इंडिया काफी अच्छा था, लेकिन यह फैल रहा।” उन्होंने आगे कहा कि “सेना ने प्रधानमंत्री का खंडन किया है कि चीन हमारे इलाके के 4000 वर्ग किमी. पर बैठा है।” राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी आपत्ति जताई थी।