Sambhal Hinsa Update : संभल हिंसा को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। शुक्रवार,11 अप्रेल को संभल के पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई जांच आयोग के सामने पेश हुए थे। इस दौरान आयोग के समक्ष एसपी बिश्नोई ने अपने बयान के साथ एक हलफनामा (एफिडेविट) भी जमा किया। साथ ही एसपी ने स्पष्ट किया कि इस मामले में पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।
’80 से ज्यादा भेजे गए जेल’
एसपी बिश्नोई ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि “संभल हिंसा मामले में अब तक करीब 1000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से ज्यादातर लोग अज्ञात हैं। हालांकि पुलिस जांच के दौरान कई लोगों के खिलाफ ठोस सबूत मिले। हिंसा मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में लगभग 80 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।”
संभल में हुई थी हिंसा
साथ ही एसपी बिश्नोई ने यह भी कहा कि मामले से जुड़े सारे तथ्यों और जांच में जो जानकारी सामने आई है उसे आयोग के सामने रखा गया है। हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा। गौरतलब है कि संभल जिले में 24 नवंबर को हिंसा भड़क उठी थी। यह हिंसा शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी। इस दौरान गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया था।