नई दिल्ली: देशभर के कई इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, सर्दी और कोहरे के बीच बारिश का दौर उत्तर भारत और पहाड़ी इलाकों में पपेशानी का सबब बना हुआ है, इस बीच भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने उत्तर भारत के कई इलाकों में एक बार फिर सर्दी का सितन बढ़ने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से आसमान साफ हो सकता है लेकिन इसी के साथ शीतलहर की वापसी भी होगी. पंजाब-हरियाणा में ज्यादा मुश्किल हो सकती है, दिल्ली और राजस्थान भी शीतलहर की जद में आएंगे. दिल्ली में कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी घट कर 300 मीटर हो गई. वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तकरीबन चार सप्ताह में सबसे ज्यादा है।

आईएमडी (IMD) ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 9 जनवरी को शहर में ‘बहुत हल्की बारिश’ हो सकती है. उसके बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मैदानी इलाके में बर्फीले पहाड़ों से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।