Iran React On US Attack: अमेरिका की तरफ से शनिवार 21 जून 2025 को ईरान में स्थिति फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला किया गया। अमेरिका ने ईरान पर B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स और क्रूज़ मिसाइलों से हमले किए गए। इसके बाद ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने रविवार 22 जून 2025 को पहला आधिकारिक बयान जारी किया है।
ईरान ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया
अमेरिका की एयरस्ट्राइक के बाद ईरान ने पहला आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि “उनके परमाणु ठिकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी की जान गई है। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने दावा किया कि फोर्डो, नतांज और इस्फहान में स्थित न्यूक्लियर साइट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और रेडिएशन लीक का कोई खतरा नहीं है। ईरान ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात कही, साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमलों की निंदा करने की अपील की।”
AEOI ने अमेरिकी हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया। साथ ही यह भी कहा कि “हम कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं और वैश्विक मंचों पर अमेरिका की निंदा करेंगे। साथ ही ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मांगा और शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के अधिकार की रक्षा की अपील की।”
ट्रंप ने हमलों को बताया कामयाब
वहीं इन हमलों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सफल बताया है। उन्होंने कहा कि “फोर्डो जैसी किलेबंद साइट को भी हमने नष्ट कर दिया। हमारे बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने सटीक निशाना साधा है। अमेरिका ने इसके लिए 6 GBU-57 MOP बमों का इस्तेमाल किया और 30 टॉमहॉक मिसाइलें नतांज व इस्फहान पर दागीं।”
हालांकि, कुछ सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईरान की यह प्रतिक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हमलों को “बेहद सफल” बताया और दावा किया कि फोर्डो सेंटर, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का अहम हिस्सा था, पूरी तरह तबाह हो चुका है।