उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 8 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन जारी है. वहीं, इस पद के लिए कैंडिडेट्स 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
Uttarakhand Police Constable Online Apply: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती होगी. इस पद के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 8 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन जारी है. वहीं, इस पद के लिए कैंडिडेट्स 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस पुलिस भर्ती में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी के लिए जरूरी पात्रता एवं मापदंड क्या है?
उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इस भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन करने के योग्य हैं. सामान्य/ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों की ऊंचाई 160 सेमी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 157 सेमी अनिवार्य है.