CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। जमानत के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। मिठाइयां भी बांटी जा रही हैं।
CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के आबकारी नीति मामले में ED के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री को बड़ी राहत मिली है। काफी समय बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। आम आदमी पार्टी मिठाइयां बांटकर खुशी मना रही है। आबकारी नीति मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज भ्रष्टाचार के केस में अरविंद केजरीवाल काफी समय से जेल में बंद थे। वहीं अब इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है। जमानत मिलने पर आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर मिठाइयां भी बांटी जा रही हैं।