JEE Advanced 2025 Exam: भारत की सबसे प्रतिष्ठित और विश्व के दूसरे नंबर की कठिन परीक्षाओं में शामिल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) की परीक्षा का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है। यह पेपर दो पारियों में आयोजित हो रहा है। पहला पेपल सुबह 9 से 12 बजे तक होगा। जो शुरू हो चुकी है। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे के बीच में होगी। इस पेपर के लिए केवल 2 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा शुरू
परीक्षा में पूरी गाइडलाइन के साथ विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। ज्यादातर विद्यार्थी समय रहते ही पहुंच गए थे। लेकिन कोटा के चार परीक्षा केंद्र पर एक-दो विद्यार्थी ही देरी से पहुंचे, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह सबसे कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा में महज 50-55 के बीच ही प्रश्न 3 घंटे की एक पारी में करने होते हैं। पेपर पैटर्न का इसमें कुछ पता होता है, ना ही मार्किंग स्कीम की जानकारी पहले होती है। यह हर साल बदलता रहता है। बीते साल विद्यार्थियों से 102 प्रश्न पूछे गए थे, जबकि साल 2023 में 108 प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नों की संख्या में भी हर साल बदलाव देखने को मिलते रहते हैं।
क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरबड्स और हेडफोन)
- किताब-कॉपी या कोई लिखित कागज
- कैलकुलेटर
ड्रेस कोड क्या है?
- साधारण कपड़े
- ज्वैलरी या धार्मिक चीजें न पहनें
- सैंडल या चप्पल पहनें
- जूते पहनने की अनुमति नहीं है
- टोपी और जैकेट पहनने की अनुमति नहीं है