Divya Pahuja Murder Case: दिव्या पाहुजा की लाश पंजाब के एक नहर में मिल गयी है। तो वहीं इस मर्डर केस में आरोपी बलराज गिल को 2 दिन पहले हावड़ा के हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया था। उसने ही ये कबूल किया है कि दिव्या की लाश को पंजाब की नहर में फेंका था।
Divya Pahuja Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड रही दिव्या पाहुजा के मर्डर केस की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझ नहीं पायी है। आपको बता दें कि दिव्या पाहुजा की हत्या के केस में फरार आरोपी बलराज गिल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल, बलराज गिल पर दिव्या पाहुजा के शव को बीएमडब्ल्यूए कार से ले जाने का आरोप है। उसे हावड़ा के हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया था। वहीं जब पुलिस ने बलराज गिल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि हत्या के एक दिन बाद उसने दिव्या पाहुजा के शव को हत्या के एक दिन बाद पटियाला की नहर में फेंक दिया था।
बलराज गिल ने क्या बताया
आपको बता दें कि पुलिस ने बलराज गिल से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि, “उसने हत्या के एक दिन बाद 3 जनवरी को दिव्या पाहुजा का शव पंजाब के पटियाला की एक नहर में फेंक दिया था। जो गुरुग्राम से लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर है।”
कब हुई थी हत्या
आपको बता दें कि पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। बलराम गिल के बयान के बाद गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नहर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। तो वहां पर लाश मिल गयी।
कहां पर और किसने की हत्या
बता दें कि दिव्या 27 साल की थीं, जिसको 2 जनवरी को 5 लोगों ने गुरुग्राम के एक होटल में लेजा कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबकि तो दिव्या पाहुजा के फोन में होटल मालिक अभिजीत सिंह के कुछ अश्लील वीडियो थे। जिसके जरिए वो उसे ब्लैकमेल कर रही थी, लेकिन दिव्या के परिवार वालों ने इस आरोप का पूरी तरह से खंडन किया था। वहीं अभिजीत सिंह ने दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद शव के साथ कार को होटल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बलराज गिल को दे दिया था। 5 जनवरी को कार पटियाला के एक बस स्टैंड पर मिली थी।