पाकिस्तान से डील साइन करते ही सऊदी की बर्बादी शुरू हो चुकी है…जहां एक तरफ सऊदी ने पाकिस्तान के साथ अपनी बर्बादी की डील पर साइन किया तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने सऊदी के पड़ोसी देश UAE में जाकर एक बड़ा खेल कर दिया…इतना ही नहीं सऊदी अरब के कट्टरपंथियों ने एक ऐसा ऐलान कर दिया जो आने वाले समय में सऊदी को डूबा देगा…और तो और पाकिस्तान से डील साइन करना और सऊदी के ऊपर 319 बिलियन डॉलर का कर्ज चढ़ना…इतना ही नहीं सऊदी का एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट फेल होने की कगार पर आ गया है।
शह और मात का खेल
UAE के रिश्तों को नई ऊंचाई देगा, बल्कि सऊदी अरब के लिए एक बड़ा झटका है…भारत और UAE ने 100 अरब डॉलर की डील फाइनल की है…लेकिन ये सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ डिफेंस समझौता कर मिडिल ईस्ट से लेकर एशिया तक हलचल मचा दी है…पाकिस्तान के साथ डिफेंस एग्रीमेंट से सऊदी अरब को परमाणु कवच मिल गया है…इसके बदले में वो पाकिस्तान के रेलवे, हेल्थ और एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्ट करने की तैयारी में है….तो वहीं भारत ने वो कर दिखाया है जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी,सऊदी अरब ने जब भारत के खिलाफ कदम उठाया,तो भारत ने भी सीधा और करारा जवाब दिया…अब सऊदी अरब का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी,भारत का सबसे बड़ा पार्टनर बन चुका है…भारत और संयुक्त अरब अमिरात के बीच एक ऐसी डील हुई है…जिसने मिडल ईस्ट की राजनीति को हिला कर रख दिया है…एक ऐसा एलान,जो ना सिर्फ भारत और कोई आम डील नहीं है…ये डील तेल और कीमती धातुओं से हटकर है…यानी नॉन-ऑयल और नॉन-प्रेशियस मेटल सेक्टर में…मिडल इस्ट का सूपर पावर बनने के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमिरात तेल के अलावा दूसरे सेक्टर्स में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे…यही तो वो सेक्टर हैं, जिनमें सऊदी अरब अपनी अगली पहचान बनाना चाहता था…दोनों में तगड़ा COMPETITION भी था,लेकिन अब UAE ने बाज़ी मार ली है।
सऊदी को भारी पड़ी ‘गद्दारी’ !
कर्ज में डूबा सऊदी अरब!
सऊदी के कट्टरपंथियों का बड़ा ऐलान !
सऊदी अरब और UAE दोनों को पता है कि सिर्फ तेल के भरोसे अब काम नहीं चलेगा…क्योकि अगर सिर्फ तेल के भरोसे बैठे रहे तो उनका भी हाल वेनेजुएला जैसा होगा…इसी के चलते दोनों देश टूरिज़्म, ग्रीन एनर्जी, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट जैसे सेक्टर्स में निवेश कर रहे थे…लेकिन अब भारत ने UAE को अपना रणनीतिक सहयोगी बना कर सऊदी अरब को बड़ा झटका दे दिया है…UAE अब इकलौता मुस्लिम देश बन गया है जिसने भारत के साथ Free Trade Agreement साइन किया है…भारत और दुनिया भर के कई देश एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इवेंट अब संयुक्त अरब अमिरात में ही करवा रहे हैं…इतना ही नहीं…UAE आज भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर भी बन चुका है…और ये साझेदारी सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है…भारत और दुनिया भर के कई देश एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इवेंट अब संयुक्त अरब अमिरात में ही करवा रहे हैं.ये मिडल ईस्ट में पॉवर बैलेंस को बदलने वाला कदम है…सऊदी अरब ने सोचा भारत को पीछे छोड़ेगा…लेकिन भारत ने गेम ही पलट दिया ।
भारत ये कभी नहीं चाहता था कि सऊदी अरब उसका दुश्मन बने…लेकिन सऊदी अरब ने ये ही रास्ता चुना
गौरतलब है कि सऊदी और पाकिस्तान की डील के बाद सिर्फ मिडिल ईस्ट और एशिया में ही नहीं बल्कि खुद सऊदी अरब में हलचल मच गई है…भारत और यूएई की डील तो एक तरफ है ही रही थी…तो वहीं इसी बीच सऊदी के कट्टरपंथियों ने एक ऐसा ऐलान कर दिया जो सऊदी को खुद तबाह कर देगा…कट्टरपंथियों ने अपने ही देश को बर्बाद करना शुरू कर दिया है,दरअसल जैसे ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहमद बिन सलमान ने पाकिस्तान के साथ डील साइन की…वैसे ही सऊदी अरब में रहने वाले कट्टरपंथी मौलानाओं ने बड़ा ऐलान कर दिया…इन ताकतवर मौलानाओं ने कहा है कि ‘हमें सऊदी अरब का खुला और मॉडर्न रूप पसंद नहीं आया…हम नहीं चाहते कि सऊदी अरब मॉडर्न बने…इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सऊदी अरब में मक्का मदीना और हज टूरिज़्म चलता है…ऐसे में दुनिया भर के मुस्लिम देशों को पसंद नहीं कि मक्का मदीना की धर्ती पर कोई मॉडर्न चीज आए….यानि साऊदी अरब के लोगों ने ही फैसला कर लिया है कि वो अपने देश को वेनेजुएला ही बना कर रहेंगे…वो सऊदी अरब के भविष्य को खत्म करने की तैयारी कर चुके हैं”
कट्टरपंथियों के दबाव में अब सऊदी अरब की सरकार ने रोजाना होने वाले म्यूजिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है…रियाद और जेद्दा जैसी जगहों पर म्यूजिक लाउंज बंद कर दिये गए हैं…रात में होने वाले संगीत और मनोरंजन कार्यक्रमों को भी सीमित किया जा रहा है…इसके अलावा सऊदी अरब को मौडर्न बनाने वाला सबसे बड़ा NEOM सिटी प्रोजेक्ट भी बंद होने की कगार पर आ चुका है…इतना ही नहीं सऊदी अरब पर 319 बिलियन डौलर का कर्ज भी चढ़ चुका है, अब इस सबके बाद आप ही देखिए कि जो देश पाकिस्तान के नज़दीक जाता है उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं….एक तरफ सऊदी का पाकिस्तान से डील करना और उनके कट्टरपंथियों का ये ऐलान…उनको तबाह करने के लिए काफी लगता है…तो वहीं भारत का कूटनीतिक कदम देख दुनिया में तहलका मच गया है…तो अब इस सबके बाद देखना ये है कि क्या सऊदी अरब इसका कोई जवाब दे पाएगा…या फिर मिडल ईस्ट में भारत और UAE की जोड़ी बन जाएगी नई सुपरपावर?