बिहार के मोतिहारी जिले में आज एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण देखने को मिला, जब विश्व के सबसे ऊंचे और विशाल शिवलिंग की विधिवत स्थापना की गई। यह भव्य शिवलिंग पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया गांव में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर परिसर में स्थापित किया गया है। शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट, गोलाई 33 फीट और वजन लगभग 200 मीट्रिक टन बताया जा रहा है।
शिवलिंग की स्थापना के लिए कंबोडिया से विशेष प्रकार के फूल मंगाए गए थे। स्थापना के अवसर पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई, जिससे पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो गया। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ हरिद्वार और पटना से आए आचार्यों एवं पुरोहितों ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री उपस्थित रहे। देश के विभिन्न मठ-मंदिरों से आए साधु-संत भी शिवलिंग स्थापना के साक्षी बने। चारों ओर उत्सव जैसा माहौल रहा—कई श्रद्धालु भगवान शिव के वेश में तो कई उनके गणों के रूप में नजर आए।
शिवलिंग की स्थापना से न सिर्फ हिंदू समुदाय, बल्कि मुस्लिम समुदाय में भी खुशी की लहर है। खास बात यह है कि मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी अपनी जमीन दान में दी है, जिसे लेकर क्षेत्र में आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश की जा रही है। मंदिर सचिव के अनुसार, विराट रामायण मंदिर परिसर का कुल क्षेत्रफल लगभग 120 एकड़ में फैला होगा। इसमें कुल 12 शिखर और 22 मंदिर बनाए जाएंगे। मंदिर का सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट ऊंचा होगा, जो इसे देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल करेगा।
मंदिर सचिव सायन कुणाल ने बताया कि 17 जनवरी की तिथि का विशेष धार्मिक महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव लिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे, इसलिए इसी दिन शिवलिंग की स्थापना की गई। यह विशाल शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित पट्टीकाडु गांव में पिछले 10 वर्षों से तैयार किया जा रहा था। इसके मुख्य शिल्पकार लोकनाथ हैं, जिनकी टीम ने इसे बेहद बारीकी और श्रद्धा के साथ तराशा।
विश्व का यह सबसे बड़ा शिवलिंग 23 नवंबर 2025 को महाबलीपुरम से सड़क मार्ग के जरिए बिहार के लिए रवाना हुआ था और 5 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे अपने निर्धारित पवित्र स्थल कैथवलिया पहुंचा। तब से लेकर अब तक शिवलिंग की एक झलक पाने के लिए रोज हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।























