Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: बैडमिंटन का पहला मैच हारीं मानसी जोशी, अब भी क्वार्टरफाइनल में जाने का मौका
Paris Paralympics 2024 Day 1 Live Update: पेरिस पैरालंपिक में आज यानी 29 अगस्त, गुरुवार को भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. यहां आपको पैरालंपिक के सभी अपडेट्स मिलेंगे.
पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाला है. इस बार के पैरालंपिक में भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल भेजा गया है, जिसमें कुल 84 एथलीट्स शामिल हैं. यह एथलीट्स कुल 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. भारतीय एथलीट्स आज यानी 29 अगस्त, गुरुवार से अभियान का आगाज करेंगे. पहले दिन भारतीय खेलों की शुरुआत पैरा बैडमिंटन से होगी, जिसमें तमाम एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे.
इसके अलावा पैरा शूटिंग, पैरा तायक्वोंडो, पैरा साइक्लिंग, पैरा तैराकी और पैरा टेबल टेनिस में भी भारतीय एथलीट्स का एक्शन दिखेगा. हालांकि पहले दिन कोई मेडल मैच नहीं होगा. सरिता और शीतल देवी महिला कंपाउंड ओपन वर्ग में खेलेंगी. इसके अलावा बैडमिंटन में कृष्णा नागर और हरविंदर सिंह सहित बाकी एथलीट्स का एक्शन दिखाई देंगे.
टोक्यो पैरालंपिक में आए थे 19 मेडल
बता दें कि इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने कुल 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल थे. मेडल टैली में भारत 24वें पायदान पर रहा था. टोक्यो के पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था. अब इस बार भारतीय एथलीट्स से उम्मीद की जाएगी कि वह 19 मेडल का आंकड़ा पार करें.
29 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन
मिक्स्ड डबल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे
वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे.
पैरा तैराकी
मेंस50 मीटर फ़्रीस्टाइल S10 – दोपहर 1:00 बजे से.
पैरा टेबल टेनिस
वुमेंस डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से
मेंस डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से
मिक्स्ड डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से.
पैरा तायक्वोंडो
वुमेंस K44-47 किग्रा – दोपहर 1:30 बजे से.
पैरा शूटिंग
वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – दोपहर 2:30 बजे
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 4:00 बजे
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 5:45 बजे.
पैरा साइक्लिंग
वुमेंस सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग – शाम 4:25 बजे.
पैरा तीरंदाजी
वुमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे.