Neeraj Chopra Marriage : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसकी जानकारी खुद नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी है। नीरज ने हिमानी मोर संग सात फेरे लेकर अपना घर बसा लिया है। नीरज चोपड़ा ने जैसे ही शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, उनके फैंस ने उन्होंने खूब बधाइयां देना शुरू कर दिया। नीरज चोपड़ा शादी के बाद दोनों एक्स (X) से लेकर गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनके फैंस का एक ही सवाल है “आखिर नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी कौन है?”
आखिर कौन है हिमानी मोर ?
बता दें कि नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत से ताल्लुक रखती हैं। वह भी नीरज की तरह है एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं और टेनिस खेलती हैं। हिमानी ने लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। जानकारी के अनुसार हिमानी अमेरिका की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की है। उन्होंने मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस विज्ञान एंड फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की है। इसके साथ ही वह फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच रह चुकी हैं।
शिमला में कपल ने रचाई शादी!
हिमानी मोर एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। हिमानी नेशनल लेवल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक टेनिस खेल चुकी हैं। गौरतलब हो कि नीरज चोपड़ा और हिमानी की शादी 16 दिसंबर को शिमला में हुई है। नीरज के चाचा भीम ने बताया कि कपल हनीमून के लिए अमेरिका भी जा चूका है। वापस भारत लौटने के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा।