Paris Olympics 2024 Update: भारतीय प्लेयर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन परफॉर्म किया। इसी के साथ उन्होंने अपनी जगह क्वार्टर फाइनल में बना ली है। विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन को को मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
भारत की स्टार प्लेयर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले प्री क्वार्टर फाइनल में 50 किग्रा वेट कैटगरी में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और चार बार विश्व चैंपियन रह चुकी युई सुसाकी को मात देकर सभी को हैरान कर दिया। भारतीय प्लेयर विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की खिलाड़ी को 3-2 स्कोर से मात दी। इसी के साथ अब वह क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं।
चार बार की विश्व चैंपियन को हराया
यह जीत विनेश और भारत के लिए इतनी बड़ी इसीलिए है, क्योंकि उन्होंने जापान की ओलंपिक चैंपियन और चार बार विश्व चैंपियन रह चुकी युई सुसाकी को मात दी है। इतना ही नहीं युई सुसाकी ने आज तक अपने पूरे करियर में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारा है। युई सुसाकी को हराने के बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ खेला। विनेश ने यह मुकाबला 7-5 स्कोर के साथ जीता। इसी के साथ अब विनेश ने अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली है। अब भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं। बता दें कि विनेश मंगलवार, 6 अगस्त को रात 10.25 बजे सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमैन लोपेज से भिड़ेंगी।
बता दें कि विनेश फोगाट का ये मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्योंकि युई सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल बिना एक भी पॉइंट गवाएं गोल्ड मेडल जीता था। वह चार बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ विनेश फोगाट ने अभी तक कोई भी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती है।