देश की आर्थिक राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और इसी के साथ हादसों का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला यवतमाल जिले का है जहां दारव्हा शहर में रेलवे फ्लाईओवर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा बुधवार शाम (20 अगस्त) को दारव्हा-नेर मार्ग के पास रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ।
इस घटना में मारे गए बच्चों की पहचान रिहान असलम खान (13), गोलू पांडुरंग नारनवरे(10) ,सौम्या सतीश खडसन (10) और वैभव आशीष बोथले ( 14 ) के रूप में हुई है। ये सभी बच्चे दारव्हा के ही रहने वाले है।