Mirzapur Season 3 Trailer: मिर्जापुर 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में गुड्डू भैया और कालीन भैया के बीच फिर से कुर्सी की लड़ाई देखने को मिल रही है। ऐसे में आइए जानते है कैसा है मिर्जापुर का ट्रेलर।
कैसा है मिरजापुर का ट्रेलर ?
मिर्जापुर 3 का ट्रेलर जबरदस्त है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे है। पूरे ट्रेल में पंकज त्रिपाठी आखिरी चंद सेकंड में नजर आते है और भौकाल मचा देते है। कालीन भैया की एंट्री लोगों को काफी पसंद आया है। फैंस उन्हें और उनकी आाज को सुनकर काफी एक्साइटेड हो रहे है।
वहीं अली फजल उर्फ गुड्डू भैया इस बार और खूंखार अवतार में नजर आने वाले है। इस बार ईशा तलवार और अंजुम शर्मा का किरदार और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगा। वहीं रसिका दुग्गल का किरदार भी शो की कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न लाने वाला है। मिर्जापुर में खेल आज भी कुर्सी का ही है, बस मोहरे बदल दिए गए है। शो की कहानी में आगे क्या होता है ये देखना काफी मजेदार होगा। क्या मून्ना भैया का किरदार को फिर से चौथे सीजन में दिखाया है।