Delicious Chutneys: हर रोज अगर एक जैसा खाना खा के आप भी बोर हो रही है। तो आज ही अपने खाने को और स्वादिष्ट बनाने के लिए इन पांच चटनी को ट्राई कर सकते है। यह खाने को और भी टेस्टी बनाने में मदद करेंगा।
Delicious Chutneys: हर रोज अगर एक जैसा खाना खा के आप भी बोर हो रही है। तो आज ही अपने खाने को और स्वादिष्ट बनाने के लिए इन पांच चटनी को ट्राई कर सकते है। यह खाने को और भी टेस्टी बनाने में मदद करेंगा। दरअसल, चटनी किसी भी खाने को और भी ज्यादा स्वादिष्ट कर देता है। चटनी को खाने में शामिल करने से खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते है किन-किन चटनी को आप खाने में शामिल कर सकते है।
इन पांच चटनी को घर पर करें ट्राई
आप घर पर पुदीने की चटनी बना सकते है। इसे बनाने के लिए हरा धनिया, पुदीने के पत्ते, लहसुन और कुछ मसालों की जरूरत पड़ सकती है।
इसके अलावा आप प्याज की चटनी भी बना सकते है, प्याज को राई, जीरा, मिर्च और मसालों कें साथ भूनकर बनाया जाता है।