Bigg Boss OTT 3: कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अब खत्म हो चुका है। पिछले डेढ़ महीने से चल रहे इस शो को लोग खूब प्यार दे रहे थे। इस शो के विनर की ट्रॉफी सना मकबूल के हाथ लगी है। इसके साथ ही सना को प्राइज मनी के 25 लाख रुपये भी मिले हैं। वहीं कृतिका मलिक ने भी अपनी जगह टॉप 5 में बनाई थी। हालांकि उन्हें ट्रॉफी नहीं मिल सकीं लेकिन लोगों को उनका गेम काफी पसंद आया था। वहीं अब शो से बाहर आने के बाद कृतिका मलिक ने अपनी शादी के बारे में बात की है।
Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को हो चुका है। इस सीजन के विनर का ताज सना मकबूल के सिर पर सजा है। वहीं नैजी दूसरे स्थान पर रहे और रणवीर शौरी को तीसरे स्थान पर बाहर निकाला गया। इस रियलिटी शो में चौथे नंबर पर साई केतन राव ने अपनी जगह बनाई। इस पूरे सीजन में अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक ने खूब सर्खियां बटोरी हैं। टॉप 5 से बाहर होते ही कृतिका मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलकर बातचीत की। इस दौरान उनसे उनकी शादी को लेकर भी का सवाल किए गए।
बहुविवाह का समर्थन नहीं करती कृतिका मलिक
डेढ़ महीने चलने वाले इस शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृतिका से बहुविवाह पर सवाल किए। सवालों का जवाब देते हुए कृतिका ने कहा ‘हम तीनो बहुविवाह का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं। हमारी शादी हो गई है और इसे 7 साल बीत चुके हैं। हमने उस वक्त शादी की थी, जब हम सोशल मीडिया पर नहीं थे। जो होना था वो हो गया है। हम सिर्फ हाथ जोड़कर सबसे यही अनुरोध करते हैं कि हम दो शादियों का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं’।