नोएडा में अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए AI तकनीक का सहारा ले रही है। इसी क्रम में जिले के सभी 26 थानों में ‘यक्ष एआई’ ऐप लागू किया जा रहा है।
इस ऐप में उन सभी संवेदनशील क्षेत्रों का डेटा दर्ज किया जाएगा, जहां अवैध शराब, जुआ, झपटमारी और चोरी जैसी वारदातें बार-बार सामने आती हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इसमें बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों का पूरा प्रोफाइल, उनके गैंग से जुड़ी जानकारी और आपराधिक रिकॉर्ड अपलोड किया जाएगा। किसी भी संदिग्ध को पकड़े जाने पर उसका नाम या पता डालते ही उसका पूरा आपराधिक इतिहास तुरंत सामने आ जाएगा।
पूरे सिस्टम की निगरानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में बनाए गए यक्ष कंट्रोल रूम से की जाएगी, जहां से जरूरत के अनुसार दिशा-निर्देश भी जारी होंगे। इस तकनीक के सुचारु संचालन के लिए हर थाने में एक इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह ऐप थाना प्रभारी की देखरेख में केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर और स्टेशन आईडी से ही संचालित किया जा सकेगा।
पुलिस का मानना है कि इस डिजिटल पहल से कागजी प्रक्रियाओं पर निर्भरता खत्म होगी, अपराधियों की धरपकड़ और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच तेज होगी और कार्रवाई में तेजी आएगी। इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा, क्योंकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ पुलिसिंग अधिक पारदर्शी और मजबूत होगी।


























