अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा ट्रंप ने भारत को अपना दोस्त बताने के बावजूद, जुर्माना भी लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप का यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने बुधवार 30 जुलाई को सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि अमेरिका 1 अगस्त से भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। वहीं ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि दोस्त होने के बावजूद भारत और अमेरिका के बीच कम व्यापार ही हुआ है।
ट्रम्प ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं’
‘याद रखें, भारत हमारा मित्र तो है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ़ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं, और किसी भी देश की तुलना में उसके यहाँ सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएँ हैं। लेकिन देखिए क्या होता है…”
ट्रंप को रास नहीं आ रही भारत-रुस की दोस्ती
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते बुधवार को कहा कि अमेरिका भारत से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाएगा, साथ ही भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के कारण अतिरिक्त आयात कर भी लगाएगा। ट्रंप ने कहा “भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है, और चीन के साथ, वह रूस का ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके- सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त सभी के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”
इतना ही नहीं ट्रंप ने ये भी साफ-साफ कहा है कि रुस से अगर भारत तेल खरीदता है उसको 25 % टैरिफ देना होगा। मालूम हो कि अमेरिका और भारत एक व्यापारिक समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगले महीने अमेरिका की एक टीम भारत की यात्रा पर आने वाली है। तो वहीं हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौत पर वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा था कि मीडिया के सामने कैमरे पर दो देशों के बीच वार्ता नहीं होती है। हालांकि अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत चल रही है।
वाणिज्य मंत्रालय का बयान
भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने ट्रम्प के 25 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के बाद एक बयान में कहा कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक “निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी” द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और नई दिल्ली इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है।