केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा (Loksabha) को संबोधित कर रहे हैं और विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे है। इस दौरान उन्होंने 28 जुलाई, सोमवार को जम्मू कश्मीर में ‘ऑपरेशन महादेव'(Operation Mahadev) के तहत लिडवास के जंगलों में मारे गए तीन आतंकवादियों का जिक्र किया है।
अमित शाह ने कहा कि ये कल ‘ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल,अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था। बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए।”
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की। इसके बाद अमित शाह ने उन्हें बैठ जाने को कहा। अखिलेश यादव ने सवालिया लहजे में अमित शाह से पूछा, “आपकी पाकिस्तान से बात हुई?”
"भाई आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हो"
➡️ सदन में भिड़े अखिलेश-शाह, हुई तीखी बहस@AmitShah #OperationMahadev #AmitShah #LokSabhaDebate #trendingnews #hindinews #latestnews #breakingnews #jantantratv pic.twitter.com/XinmYDJRbb
— Jantantra Tv (@JantantraTv) July 29, 2025
गृह मंत्री ने उनसे कहा कि बैठ जाइए, बात सुन लीजिए। अमित शाह ने कहा, “मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं…” ये कैसी राजनीति है? क्या आपको आतंकवादियों के मारे जाने की खुशी नहीं है? अखिलेश जी… बैठ जाइए, मैं हर सवाल का जवाब दूंगा। आतंकवादियों के धर्म पर दुखी मत होइए।”
"भाई आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हो"
➡️ सदन में भिड़े अखिलेश-शाह, हुई तीखी बहस@AmitShah #OperationMahadev #AmitShah #LokSabhaDebate #trendingnews #hindinews #latestnews #breakingnews #jantantratv pic.twitter.com/IIIMDJeGI6
— Jantantra Tv (@JantantraTv) July 29, 2025