भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार वापसी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड टीम से बाहर होना। 26 दिसंबर 2025 को राजस्थान के खिलाफ मैच में ईशान को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया, और वे टीम छोड़कर घर लौट गए। झारखंड के कार्यवाहक कप्तान कुमार कुशाग्र ने मैच के बाद खुलासा किया कि ईशान किशन को BCCI ने आराम देने का निर्देश दिया है। कुशाग्र ने कहा, “BCCI ने ईशान को रेस्ट दिया है। वे घर जा रहे हैं और 2 जनवरी को टीम से फिर जुड़ेंगे।” यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया लगता है, क्योंकि ईशान हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में झारखंड को चैंपियन बनाने और सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं।
ईशान की टीम इंडिया में वापसी दिसंबर 2025 में हुई, जब उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया। दो साल पहले दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से ब्रेक लेकर वे विवादों में घिर गए थे, जिसके बाद BCCI ने घरेलू क्रिकेट न खेलने पर उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया। लेकिन SMAT में 517 रन (स्ट्राइक रेट 197) और फाइनल में शतक ठोककर उन्होंने कमाल की वापसी की। विजय हजारे के पहले मैच में भी तूफानी शतक जड़ा, फिर 24 दिसंबर को कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रचा।
BCCI का यह कदम ईशान को फ्रेश रखने और इंजरी से बचाने के लिए है, क्योंकि आगे न्यूजीलैंड सीरीज और T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े असाइनमेंट हैं। फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं – ईशान की फॉर्म शानदार है और वे जल्द मैदान पर धमाल मचाएंगे। यह BCCI की स्मार्ट प्लानिंग का हिस्सा है, जो खिलाड़ियों की लंबी उम्र सुनिश्चित करती है।








