लखनऊ के ‘जनता दर्शन’ में सोमवार सुबह एक ऐसी कहानी सुनकर सबकी आंखें नम हो गईं। लखनऊ की रहने वाली सीमा अपनी दो छोटी बेटियों—खासकर 2 साल की अनन्या—के साथ पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दर्द भरी आवाज में कहा कि ससुर जी का देहांत हो गया और उसके बाद मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे घर से निकाल दिया। दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, कहां जाऊं? गुजर-बसर कैसे होगा?
सीमा की यह पुकार सुनकर सीएम योगी का चेहरा गंभीर हो गया। उन्होंने तुरंत लखनऊ पुलिस कमिश्नर को फोन किया और सख्त निर्देश दिए इस मामले में तत्काल उचित कार्रवाई करें। महिला और बच्चों को न्याय मिलना चाहिए। फिर आया वो दिल छू लेने वाला पल। जनता दर्शन में आए सभी बच्चों को चॉकलेट बांटते हुए योगी जी ने अनन्या के सिर पर प्यार से हाथ फेरा। चॉकलेट देते ही अनन्या ने बड़ी मासूमियत से मुस्कुराकर उसे वापस कर दिया। ये छोटा-सा इशारा इतना प्यारा था कि मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे। एक मां की मजबूरी, दो मासूमों की मासूमियत और मुख्यमंत्री का पिता जैसा स्नेह यह पल सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि संवेदना और न्याय की जीती-जागती मिसाल बन गया।

























