कनाडा के टोरंटो में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात 23 दिसंबर 2025 को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबोरो कैंपस के पास हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्सटन रोड क्षेत्र में हुई। टोरंटो पुलिस ने इसे शहर की इस साल की 41वीं हत्या करार दिया है। पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 3:34 बजे ‘अज्ञात समस्या’ की सूचना पर पहुंची टीम ने शिवांक को गोली लगी हालत में पाया और घटनास्थल पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है तथा जनता से जानकारी की अपील की है।
शिवांक अवस्थी यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो में डॉक्टरल छात्र थे, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें लाइफ साइंसेज का थर्ड ईयर स्टूडेंट बताया गया। वे कैंपस की चीयरलीडिंग टीम के सक्रिय सदस्य थे। टीम ने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शिवांक अभ्यास के दौरान सभी का मनोबल बढ़ाते थे और उनकी मुस्कान से हर कोई खुश हो जाता था। इस घटना से कैंपस में छात्रों के बीच डर और गुस्से का माहोल है। रेडिट पर छात्रों ने शिकायत की कि यह इलाका छात्रों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किया जाता है, फिर भी सुरक्षा पर्याप्त नहीं है।
भारत सरकार ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर बयान जारी कर गहरा दुख व्यक्त किया: “हम यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस के पास गोलीबारी में युवा भारतीय डॉक्टरल छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मौत पर गहरा आघात महसूस कर रहे हैं। दूतावास शोकाकुल परिवार से संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी कहा कि हम परिवार से लगातार संपर्क में हैं और घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए कनाडाई अधिकारियों से जुड़े हैं।यह हत्या कुछ दिनों पहले ही टोरंटो में भारतीय मूल की हिमांशी खुराना की हत्या के बाद हुई है, जिससे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। जांच जारी है, और उम्मीद है कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी।











