प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के लिए भगवान शिव को प्रणाम किया और कहा “यह नया भारत है जो भगवान शिव की पूजा करता है और भारत के दुश्मनों के लिए काल भैरव बन जाता है।”
पीएम मोदी ने लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया । साथ ही 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई… मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें… मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वह भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है…”
‘पूरी दुनिया ने भारत का रौद्र रुप देखा’
पीएम मोदी ने कहा,”शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश में कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उनके चेले, दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
आतंकियों की हालत को देखकर रो रहे सपा-कांग्रेस: पीएम
पीएम मोदी ने काशी की धरती से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, “पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस, सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है? वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा? यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चीट देते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि “मोदी के विकास का मंत्र है- ‘जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता। 21 हज़ार करोड़ की प्रधान मंत्री धन धान्य योजना शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1.75 लाख करोड़ दिया गया है। फसलों के एमएसपी में भी रिकॉर्ड वृद्धि की गई है।
#WATCH | वाराणसी,उत्तर प्रदेश:”उधर आतंक का आका रोता है और इधर कांग्रेस और सपा वाले…”
➡️ काशी में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#NarendraModi #BJP #BreakingNews #Kashi #UttarPradesh #YogiAditynath #JantantraTv #varanasi #samajwadipartyofficial #Congress #watch #AkhileshYadav… pic.twitter.com/MGyDLuQ80g
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 2, 2025