प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश की राजधानी दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों मे ट्रंप को खरी-खरी सुना दिया उन्होंने कहा,’ हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।”
#WATCH | डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के खिलाफ एक कड़ा संदेश देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ज़ोर देकर कहा कि किसान भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और देश उनके हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।
➡️ प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा “हमारे… pic.twitter.com/M3g0xfPXRw
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 7, 2025
प्रो. एम एस स्वामीनाथन की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं, जिनका योगदान किसी एक कालखंड तक सीमित नहीं रहता, किसी एक भू-भाग तक सीमित नहीं रहता। प्रो. एम एस स्वामीनाथन ऐसे ही महान वैज्ञानिक थे, मां भारती के सपूत थे। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन ने भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया. लेकिन उनकी पहचान हरित क्रांति से भी आगे बढ़कर थी। वो खेती में Chemical के बढ़ते प्रयोग और Mono Culture Farming के खतरों से किसानों को लगातार जागरूक करते रहे।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रोफेसर स्वामीनाथन के साथ मेरा जुड़ाव कई वर्षों पुराना था। गुजरात की पहले की स्थितियां बहुत लोगों को पता है। पहले वहां सूखे और चक्रवात की वजह कृषि पर काफी सकंट रहता था, कच्छ का रेगिस्तान बढ़ता चला जा रहा था। जब मैं मुख्यमंत्री था उसी दौरान हमने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पर काम शुरू किया। प्रोफेसर स्वामीनाथन ने उसमें बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाया, उन्होंने खुले दिल से हमें सुझाव दिया, हमारा मार्गदर्शन किया। उनके योगदान से इस पहल को जबरदस्त सफलता भी मिली।
किसानों की ताकत देश की प्रगति का आधार: पीएम मोदी
नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है। इसलिए बीते वर्षों में जो नीतियां बनी, उनमें सिर्फ मदद नहीं थी, किसानों में भरोसा बढ़ाने का प्रयास भी था।
“मैं इसे अपना सौभाग्य मानती हूं…” : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया इस दौरान पीएम मोदी ने प्रोफेसर एम.एस. स्वामीनाथन को समर्पित एक स्मारक सिक्का और शताब्दी स्मारक टिकट जारी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि डॉ. स्वामीनाथन को हमारी सरकार में भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।”