पीएम मोदी रविवार को असम दौरे के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने सिंगूर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 24 घंटे पश्चिम बंगाल और देश के लिए ऐतिहासिक रहे हैं। इतने कम समय में जितना विकास कार्य हुआ है, शायद पिछले 100 साल में भी नहीं हुआ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्वी भारत का विकास सबसे जरूरी है और केंद्र सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल अब जंगलराज को बदलने के लिए तैयार है। हमारी सरकार घुसपैठिओं पर कड़ी कार्रवाई करेगी। ये गरीबों का हक खा रहे हैं। यही घुसपैठिए टीएमसी के पक्के वोटर हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा जी पर बने जलमार्ग के जरिए कार्गो मूवमेंट और तेज होगा। इससे उद्योगों को सस्ती और आसान परिवहन सुविधा मिलेगी। पीएम ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का यह विस्तार बंगाल को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि पूर्वी भारत को विकास की मुख्यधारा में सबसे आगे लाया जाए। उन्होंने दावा किया कि बीते 24 घंटे में लिए गए फैसले आने वाले वर्षों में बंगाल और पूरे पूर्वी भारत की तस्वीर बदल देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बालागढ़ में विस्तारित पोर्ट गेट सिस्टम के लिए भूमि-पूजन किया, जिससे आंतरिक जल परिवहन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। पीएमओ के अनुसार, यह परियोजना भारी माल परिवहन को भीड़भाड़ वाले शहरी मार्गों से हटाकर सड़क सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी। इसके अलावा, मोदी कोलकाता में 50-यात्री क्षमता वाली इलेक्ट्रिक कैटामरान को भी लॉन्च करेंगे, जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने देश में निर्मित किया है। यह परियोजना हुगली नदी के पास शहरी जल यातायात, इको-टूरिज्म और अंतिम मील यात्री कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।
























