नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बुधवार सुबह प्रसाद नगर और द्वारका के अलग-अलग इलाकों के छह स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए। जैसे ही स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी दी, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गईं।
किन-किन स्कूलों को मिली धमकी?
धमकी पाने वालों स्कूलों में द्वारका सेक्टर-5 का बीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-1 का मेक्सफोर्ट स्कूल, सेक्टर-10 का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल और प्रसाद नगर स्थित ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। छावला स्थित राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल को भी ईमेल मिला।
कब आई कॉल, क्या कहा गया?
सूत्रों के मुताबिक, ये धमकियां सुबह 6:35 से 7:45 बजे के बीच मिलीं। कॉल और ईमेल में कहा गया कि स्कूल में बम लगाया गया है। मौके पर डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीमों ने सघन तलाशी शुरू कर दी है।
फर्जी हो सकते हैं ये अलर्ट?
दिल्ली में बीते कुछ समय से लगातार इस तरह के फर्जी अलर्ट मिल रहे हैं। सोमवार को 32 और एक दिन पहले 50 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी। सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हैं। साइबर क्राइम सेल भी अलर्ट है।